Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा केस: पाकिस्तान भेजती थी वीडियो, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे [Jyoti Malhotra case: She used to send videos to Pakistan, shocking revelations during interrogation]

2 Min Read

Jyoti Malhotra:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अपलोड करने से पहले उन्हें पाकिस्तान दूतावास से जुड़े अधिकारी दानिश को भेजती थी। दानिश वीडियो की समीक्षा कर उसमें से पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले अंश हटवाता और निर्देश देता था। इसके बाद ज्योति वही वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी।

Jyoti Malhotra: ज्योति के फोन से मिला पुख्ता सबूत

ज्योति के फोन से ऐसे वीडियो भेजने के पुख्ता सबूत पुलिस मिले हैं। साथ ही, उसकी पाकिस्तान यात्राओं, सोशल मीडिया एक्टिविटी और वीडियो पब्लिशिंग टाइमिंग की भी जांच हो रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि उसकी यात्राओं के दौरान संबंधित क्षेत्रों में कोई आतंकी गतिविधि हुई थी या नहीं।

ज्योति के चार बैंक खातों की जांच जारी है, लेकिन उनमें अभी तक कोई बड़ी रकम नहीं मिली है। उसे अब तक वकील नहीं मिल पाया है, और उसके परिवार पर सामाजिक बहिष्कार जैसा माहौल बन गया है। वहीं, पुलिस यूएपीए लगाने पर भी विचार कर रही है, जिसके तहत कड़ी सजा संभव है।

Jyoti Malhotra: केंद्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ जारी

एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस जैसी केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की है, हालांकि अब तक ज्योति के किसी आतंकवादी संगठन से सीधे संपर्क या सैन्य जानकारी लीक करने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। वह जरूर पाकिस्तान ऑपरेटिव एजेंसी (POI) के संपर्क में थी, लेकिन किसी आतंकी गतिविधि में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है। मामला गंभीर है और जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4 दिन बढ़ी, कोर्ट में पेशी से पहले हुआ मेडिकल

Share This Article
Exit mobile version