Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4 दिन बढ़ी, कोर्ट में पेशी से पहले हुआ मेडिकल [YouTuber Jyoti Malhotra’s remand extended by 4 days, medical checkup done before court appearance]

1 Min Read

Jyoti Malhotra:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज पेशी से पहले रात 11:30 बजे पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया। कोर्ट ने उसे 4 दिन की और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले 17 मई को गिरफ्तारी के बाद उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।

Jyoti Malhotra: कैसे हुई ज्योति की गिरफ्तारी

ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब की गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसके जासूसी नेटवर्क से संबंध थे। पुलिस के अनुसार, ज्योति पिछले दो सालों में तीन बार पाकिस्तान, और एक-एक बार चीन, यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड जा चुकी है। वह पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में थी और भारत लौटने के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए संवेदनशील जानकारी साझा कर रही थी। उस पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और BNS की धारा 152 के तहत केस दर्ज है।

इसे भी पढ़ें

Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से की वकील की मांग, बोले – “मेरे पास इतना पैसा नहीं है”

Share This Article
Exit mobile version