नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को तब न्याय मिलेगा जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी तय की जाएगी। खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘उड़ीसा रेल त्रासदी के 288 परिवारों को न्याय रेल मंत्री के महिमा गान से नहीं मिलेगा।
न्याय तब मिलेगा जब उनकी जवाबदेही और ज़िम्मेदारी तय होगी।’’ गौरतलब है कि बीते दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मोदी जी, आप आये दिन सफेद की गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त रहते हैं पर रेल सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते।
ऊपर से नीचे तक के पदों की जवाबदेही तय करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।तभी इस हादसे के पीड़ितों को न्याय मिलेगा।



