ओडिशा में रांची के छात्र की मौत पर राज्यपाल रघुवर दास ने लिया संज्ञान [Governor Raghuvar Das took cognizance of the death of Ranchi student in Odisha]

2 Min Read

बोले- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी

भुवनेश्वर, एजेंसियां। बीते दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर में ITER कॉलेज में रांची के रविदास मोहल्ले के रहने वाले अभिषेक रवि की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी।

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सीढ़ियों से गिरने के बाद मौत हुई थी जबकि अभिषेक के घरवालों ने से रैंगिग के बाद अनहोनी की आशंका जाहिर की है।

इस मामले में अभिषेक के पिता अनुप चंद्र ने ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

रघुवर दास की तरफ से मामले में संज्ञान ले लिया गया है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने को कहा है।

क्या कहा राज्यपाल रघुवर दास ने

ओड़िशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।

उन्होंने कहा है कि “झारखंड के बेटे और इंजीनियरिंग के होनहार छात्र अभिषेक रवि की पिछले दिनों भुवनेश्वर के कॉलेज में दुखद मृत्यु हो गई थी। उनके पिता अनुप चंद्र राम जी ने इस संबंध में मुझे पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया था। इस मामले को मैं व्यक्तिगत रूप से देख रहा हूं। मैंने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इस संबंध में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने को कहा है। अनुप चंद्र राम जी को विश्वास दिलाता हूं कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी”

सीएम हेमंत ने भी लिया संज्ञान

इस मामले में पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान ले लिया है। उन्होंने ओडिशा के सीएम को हाई लेवल जांच के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें

चिकित्सा क्षेत्र में एंबुलेंस लाइफ लाइनः रघुवर दास

Share This Article
Exit mobile version