फ्लाई91 ने चार शहरों के बीच उड़ानों के साथ वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया

2 Min Read

पणजी, एजेंसियां : देश के विमानन क्षेत्र में हाल में उतरने वाली एयरलाइन कंपनी फ्लाई91 ने सोमवार को यहां से बेंगलुरु के लिए पहली उड़ान भरते ही वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह उड़ान गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 7.55 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए रवाना हुई।

क्षेत्रीय एयरलाइन ने सोमवार को बेंगलुरु से सिंधुदुर्ग के लिए भी अपनी पहली उड़ान का परिचालन किया। उन्होंने कहा कि शुरुआती ऑफर फ्लाई91 के सभी उड़ान क्षेत्रों पर लागू होगा।

वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने पर फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज चाको ने कहा, “वाणिज्यिक उड़ान का शुभारंभ एयरलाइन की “भारत को इस तरह से जोड़ने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाई91 शुरुआत में गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरु और सिंधुदुर्ग के बीच उड़ान की पेशकश कर रही है। कंपनी की अप्रैल में अगाती, जलगांव और पुणे के लिए परिचालन शुरू करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि एयरलाइन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को गोवा और बेंगलुरु के बीच उड़ानों का परिचालन करेगी।

बेंगलुरु और सिंधुदुर्ग के बीच प्रति सप्ताह इतनी ही उड़ानें संचालित की जाएंगी। एयरलाइन गोवा और हैदराबाद के बीच और सिंधुदुर्ग और हैदराबाद के बीच भी सप्ताह में दो बार उड़ान भरेगी।

इसे भी पढ़ें

बीमा क्षेत्र में नौ साल में आया 54,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश : वित्तीय सेवा सचिव

Share This Article
Exit mobile version