नई दिल्ली , एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी बहुमत से दूर नजर आ रही है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब बेहद दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस एक्टिव हो गई है और एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह से संपर्क साधा है। वहीं टीडीपी को भी साथ लाने की तैयारी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के सारथी केसी वेणुगोपाल ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश से बातचीत की है।
अब तक आए रुझानों को देखें तो आगे के समीकरण बेहद दिलचस्प दिख रहे हैं। खबर लिखे जाने तक एनडीए 292 सीटों पर आगे चल रही है।
हालांकि बीजेपी को 236 सीटों पर ही बढ़त है। ऐसे में अगली सरकार बनाने में गठबंधन सहयोगियों की भूमिका बहुत निर्णायक हो जाती है।
यहां टीडीपी 16 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है।
इसके अलावा एलजेपी 5 सीटों पर, शिवसेना 5 सीट और जेएसपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए है।
वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो यह 232 सीटों पर आगे बनी हुई है। इसमें कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है।
पिछले बार के मुकाबले उसकी 42 सीटें बढ़ती दिख रही हैं। वहीं गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों में समाजवादी पार्टी 32 सीटों पर, टीएमसी 31 सीटों, डीएमके 21, एनसीपी शरद पवार 7, शिवसेना यूबीटी 11 सीटें, आरजेडी 4 सीट और सीपीएम 5 सीटों पर आगे चल रही है।
अब तक आए रुझान अगर इसी तरह नतीजों में तब्दील होते हैं तो फिर गठबंधन के इन छोटे सहयोगियों का महत्व काफी बढ़ जाएगा और शायद यही वजह है कि कांग्रेस जेडीयू और टीडीपी को अपने पाले में लाने में जुट गई है।
ये दोनों ही दल पहले विपक्षी गठबंधन का हिस्सा रहे हैं और कई बार अपना रुख बदलने को लेकर चर्चा में रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
मनोज तिवारी 41 हजार वोटों से आगे, दिल्ली की सभी 7 सीट पर बीजेपी को बढ़त
