Murder in Putki: पुटकी में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

2 Min Read

Murder in Putki

धनबाद। पुटकी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। करकेंद बिजली ऑफिस के पास रहने वाले 45 वर्षीय अजय सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उनके घर के पास ही हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया।

खून से लथपथ अजय सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

घटना के दौरान अजय सिंह घर के आसपास मौजूद थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग और परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले हमलावर फरार हो गए। खून से लथपथ अजय सिंह को परिजन तुरंत पाटलिपुत्र अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पड़ोस में रहने वाले टीटू सिंह पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले टीटू सिंह पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि किसी मामूली विवाद को लेकर पहले भी कहासुनी हुई थी और उसी रंजिश में यह घटना हुई।

पुटकी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। इस हत्या के बाद करकेंद और आसपास के इलाकों में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version