वाराणसी के नमो घाट पर फिल्मी गानों और रील्स बनाने पर रोक [Ban on making film songs and reels at Namo Ghat in Varanasi]

1 Min Read

वाराणसी, एजेंसियां: वाराणसी में गंगा में बाढ़ आने के बाद नमो घाट की व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा हैं। अब नमो घाट पर फिल्मी गानों और रील्स बनाने पर सख्त प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

तो वहीं, इसकी वजाय अब भक्तिमय माहौल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे। इन स्पीकरों में भक्ति गानों की ध्वनि गूंजेगी।

साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट पर CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी कल आयेंगे वाराणसी, जनता का आभार जतायेंगे, किसानों के खाते में राशि करेंगे ट्रांसफर

Share This Article
Exit mobile version