छपरा-गोरखपुर रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द, 64 का बदला रूट [Dozens of trains on Chhapra-Gorakhpur route cancelled, route of 64 changed]

1 Min Read

छपरा, एजेंसियां। रेलवे ने छपरा-गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 64 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं।

बताया जा रहा है कि लखनऊ मंडल में इंटरलाकिंग के कार्य के कारण ये ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके कारण इस रूट पर 27 अक्टूबर तक रेल सेवाएं बाधित रहेंगी।

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर इंटरलाकिंग और सिग्निलिंग का कार्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए किफायती दाम पर मांस की पेशकश कर रहा भारतीय रेलवे

Share This Article
Exit mobile version