CM Nitish Kumar: CM नीतीश अपने पैतृक गांव पहुंचकर पिता को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

1 Min Read

CM Nitish Kumar:

पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिले के अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचकर अपने पूज्य पिता और अमर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका’ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

नितीश कुमार अपने अन्य परिजनों से मिले

मुख्यमंत्री ने अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी और पत्नी स्व. मंजू सिन्हा की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वे अपने बड़े भाई सतीश कुमार और अन्य परिजनों से भी मिले। कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार, कई विधायक, विधान पार्षद, जदयू नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानी और मुख्यमंत्री के परिजनों को श्रद्धांजलि दी।

नीतीश कुमार ने भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की

कल्याण बिगहा पहुंचने पर नीतीश कुमार ने भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने पैतृक घर के पास स्थित तालाब में मछलियों को दाना भी डाला। स्थानीय लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक समाधानात्मक निर्देश दिए।

Share This Article
Exit mobile version