संसद में सिंघवी की सीट से कैश मिला, सभापति ने जानकारी दी तो कांग्रेस की आपत्ति [Cash found from Singhvi’s seat in Parliament, Congress objected when Chairman gave information]

2 Min Read

कहा- नाम लेना ठीक नहीं; भाजपा बोली- जांच हो

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को 9वां दिन है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली थी। इस पर सदन में हंगामा हुआ।

कांग्रेस ने कही ये बातः

धनखड़ के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है।’

रिजिजू बोले- क्या सदन में नोट का बंडल लाना उचितः

रिजिजू बोले- क्या सदन में नोट का बंडल लाना उचित संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘रूटीन प्रोटोकॉल के मुताबिक एंटी-सैबोटाज टीम ने संसद कार्यवाही खत्म होने और सदन को बंद करने से पहले सीटों की जांच की थी।

इसी दौरान नोट का बंडल मिला। मुझे समझ में नहीं आता कि इस पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए कि अध्यक्ष सदस्य का नाम न लें। अध्यक्ष ने सही तरीके से उस सीट नंबर और उस सीट पर बैठे सदस्य का नाम बताया। इसमें क्या गलत है?’

क्या आपको नहीं लगता कि जब हम डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ रहे हैं तो क्या सदन में नोटों का बंडल लाना उचित है? हम सदन में नोटों का बंडल नहीं लाते। इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें

संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ शुरू

Share This Article
Exit mobile version