Bumper recruitment in Railways: 2569 पदों पर आवेदन शुरू, जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर मौका

2 Min Read

Bumper recruitment in Railways:

नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया है। आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के कुल 2569 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती CEN 05/2025 के तहत की जाएगी। उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक rrb-bilaspur.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता और योग्यता

अधिसूचना के अनुसार, JE और DMS पदों के लिए उम्मीदवार के पास सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं CMA पद के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के साथ B.Sc डिग्री आवश्यक है।

आयु सीमा और वेतनमान

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को Pay Level-7 के अंतर्गत ₹35,400 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500, जबकि SC/ST, महिला, EWS, PwD और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए ₹250 निर्धारित किया गया है। शुल्क भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में होगी –
CBT-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1)
CBT-2 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2)
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

CBT-1 में 100 प्रश्न होंगे, जबकि CBT-2 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025
CBT परीक्षा की संभावित तिथि: जनवरी 2026

रेलवे की यह भर्ती तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए स्थायी सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी शैक्षणिक एवं आयु मानदंडों की जांच अवश्य करें।

इसे भी पढ़ें

रेल यात्रियों के लिए वित्त मंत्री कर सकती हैं ये ऐलान

Share This Article
Exit mobile version