बिहार सरकार का बड़ा फैसला- लाखों एकड़ जमीन लॉक, जानिये अब क्या होगा ? [ Big decision of Bihar Government- Lakhs of acres of land locked, know what will happen now? ]

2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार में जमीन सर्वेक्षण को लेकर हंगामा मचा है। नीतीश कुमार सरकार ने लाखों एकड़ जमीन के रिकॉर्ड को लॉक कर दिया है।

इससे लोग जमीन न खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे। सरकार का कहना है कि सिर्फ वही जमीन लॉक की गई है जो सरकारी थी, लेकिन उसे गलत तरीके से बेच दिया गया था या कब्जा लिया गया था।

लेकिन विपक्षी पार्टी RJD का आरोप है कि इससे हजारों लोग कोर्ट जाने को मजबूर होंगे। RJD का कहना है कि सरकार को कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था।

बिहार में चस रहा है जमीन का सर्वेः

बिहार में इन दिनों जमीन का सर्वेक्षण इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि इससे पता लगाया जा रहा है कि किस जमीन का असली मालिक कौन है।

लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार ने लाखों एकड़ जमीन के खाता-खेसरा को लॉक कर दिया है। खाता-खेसरा लॉक होने का मतलब है कि अब उस जमीन को कोई न तो खरीद सकेगा और न ही बेच सकेगा।

सरकार के इस फैसले से आम लोग परेशान हैं। विपक्षी दल भी सरकार के इस कदम से नाराज हैं।

इसे भी पढ़ें

तेजस्वी यादव का आरक्षण पर बड़ा बयान, बोले- बिहार में भाजपा ने आरक्षण को बढ़ने से रोका

Share This Article
Exit mobile version