बेटी के सामने बह गई मां, मोबाइल में कैद हुआ दर्दनाक मंजर [Mother drowned in front of her daughter, painful scene captured on mobile]

2 Min Read

Bhagirathi River:

उत्तरकाशी, एजेंसियां। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज किस हद तक लोगों को लापरवाह बना चुका है, इसका खौफनाक उदाहरण उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में देखने को मिला।

यहां नेपाल मूल की एक महिला, जो छुट्टियां बिताने उत्तरकाशी आई थी, रील बनाते समय भागीरथी नदी में बह गई। हादसे का सबसे दिल दहला देने वाला पहलू यह रहा कि उस वक्त महिला की 11 वर्षीय बेटी ही उसका वीडियो बना रही थी।

Bhagirathi River: 16 सेकंड की रील, उम्रभर का दर्द

पूरा हादसा महज 16 सेकंड में घटा, लेकिन पीछे छोड़ गया एक मासूम के जीवन का सबसे भयावह पल। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बाल खुले छोड़कर, कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए नदी में धीरे-धीरे उतर रही है। लेकिन चंद ही सेकंड में तेज बहाव ने उसका संतुलन बिगाड़ दिया और वह पानी में बह गई।

Bhagirathi River: बेटी के साथ रिश्तेदार के घर घूमने आई थी

महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर स्नान कर रही थी और इसी दौरान रील बनाने का ख्याल आया। शायद यह सोचकर कि एक अच्छी रील इंस्टाग्राम पर डालेगी और लाइक्स की बौछार होगी, लेकिन किसे पता था कि वही आखिरी पल साबित होगा।

Bhagirathi River: रेस्क्यू जारी, अब तक नहीं मिला सुराग

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और क्यूआरटी टीम को सूचित किया। कई घंटों की खोजबीन के बाद भी दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें

कुतिया का दूध पीती लड़की का वीडियो वायरल

Share This Article
Exit mobile version