बांग्लादेश ने कोलकाता-त्रिपुरा से डिप्लोमैट्स वापस बुलाए, असिस्टेंट हाई कमीशन में तोड़-फोड़ को लेकर एक्शन, ढाका में इंडियन प्रोडक्ट्स का बायकॉट [Bangladesh recalls diplomats from Kolkata-Tripura, action against vandalism in Assistant High Commission, boycott of Indian products in Dhaka]

1 Min Read

ढाका, एजेंसियांबांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कोलकाता और त्रिपुरा से अपने 2 डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। 2 दिसंबर को अगरतला में बांग्लादेशी हाई कमीशन में तोड़फोड़ हुई थी। कोलकाता में भी डिप्टी हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

इसके बाद बांग्लादेश ने लिया फैसलाः

इन्हीं घटनाओं को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 3 दिसंबर को डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने का फैसला किया था। हालांकि, इसकी जानकारी अब सामने आई है।
कोलकाता में बांग्लादेश के एक्टिंग डिप्टी हाई कमिश्नर मोहम्मद अशरफुर रहमान ढाका पहुंच चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेशी सरकार के फॉरेन एडवाइजर तौहीद हुसैन से मुलाकात भी की। अशरफुर ने तौहीद को अगरतला में हुए हमले और ताजा हालात की जानकारी दी। त्रिपुरा के बांग्लादेशी असिस्टेंट हाई कमिश्नर आरिफ मोहम्मद फिलहाल ढाका नहीं पहुंचे हैं।

बांग्लादेश में भी प्रदर्शनः

उधर, अगरतला-कोलकाता की घटना के जवाब में बांग्लादेश में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को बांग्लादेशी नेताओं ने ढाका में भारतीय साड़ी जलाकर इंडियन प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें

पटना में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Share This Article
Exit mobile version