ओडिशा में थाने में आर्मी ऑफिसर से मारपीट [Army officer assaulted in police station in Odisha]

2 Min Read

मंगेतर का यौन उत्पीड़न; पीड़ित बोली- मेरे हाथ-पैर बांधे, कपड़े उतारे

भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक आर्मी ऑफिसर से मारपीट और उनकी मंगेतर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।

दरअसल, 15 सितंबर को कुछ गुंड़ों ने कपल का पीछा किया। वे शिकायत करने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन गए।

यहां पुलिसकर्मियों ने उनसे पहले बदसलूकी की, फिर आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की और हाथ-पैर बांध दिए।

महिला को कमरे में बंद कर दिया

पीड़ित महिला ने कहा कि मुझे पीटने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद एक पुरुष पुलिसकर्मी ने दरवाजा खोला।

उसने एक के बाद एक मेरे सीने पर कई बार लातें मारीं। उसने मेरी पैंट उतार दी। फिर अपनी पैंट उतारकर मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा और अश्लील बातें कीं।

CID मामले की जांच करेगी

सेना ने ओडिशा सरकार से घटना की शिकायत की। सरकार ने मामले की जांच CID को सौंप दी है।

भरतपुर के इस्पेक्टर इंचार्ज समेत 5 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें

ओडिशा में रांची के छात्र की मौत पर राज्यपाल रघुवर दास ने लिया संज्ञान

Share This Article
Exit mobile version