अभिनेता बनने से पहले अक्षय कुमार दूध बेचते थे?: अजय देवगन [Akshay Kumar used to sell milk before becoming an actor? – Ajay Devgan]

2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। अजय देवगन और अक्षय कुमार ने एक साथ फिल्म सिंघम अगेन में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अजय देवगन से अक्षय कुमार के बारे में सवाल किया तो जवाब में, अजय ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वो सुबह 4 बजे उठते हैं, ये तो आपको पता ही होगा। आप लोगों को पता है पहले वो दूधवाला थे। आप उनसे अगली बार पूछ सकते हैं।”

अक्षय कुमार और अजय देवगन की हालिया रिलीज सिंघम 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जहां एक तरफ उनके ऑन-स्क्रीन साथ-साथ होने की वजह से फैंस को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने बताया कि अक्षय पहले दूधवाले थे।

अक्षय ने अपनी दिनचर्या का किया था खुलासा

एक इंटरवयू में हाउसफुल 5 अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी सुबह की दिनचर्या के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, ”उनका दिन सुबह 4 से 4.30 बजे शुरू होता है और वह रात 9 से 9.30 बजे तक सो जाते हैं।”

आगे अक्षय ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने लिए 2-3 घंटे निकालने चाहिए, यह सबसे अच्छा समय है, जब कोई उन्हें परेशान नहीं कर रहा हो। वेलकम टू द जंगल के अभिनेता ने कहा कि यह वह समय है जब किसी को व्यायाम करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि बैठना, सोचना और बस देखना होता है।”

इसे भी पढ़ें

फिल्म रिव्यू- सिंघम अगेन, अजय देवगन की दहाड़, रणवीर का अंदाज और अक्षय-सलमान का कैमियो

Share This Article
Exit mobile version