पहले मैंने गलती की, अब वे कर रहे
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार कहा, ‘NCP संरक्षक शरद पवार ने परिवार में फूट डाली और उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया।
पहले मैंने गलती की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि अब दूसरे लोग (शरद पवार) भी गलती कर रहे हैं। पीढ़ियों को एक होने में समय लगता है और परिवार को तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता।
अजित ने परिवार में फूट डालने की बात क्यों कही:
अजित ने यह बात बारामती सीट से सोमवार को नामांकन भरने के बाद एक रैली में कही। दरअसल, बारामती सीट पर उनके खिलाफ भतीजे युगेंद्र पवार NCP-शरद गुट से मैदान में हैं।
उन्होंने भी सोमवार को नामांकन भरा। इस दौरान शरद पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें
NCP अजित गुट में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी
