BJD की करारी हार के बाद नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास [After BJD’s crushing defeat, VK Pandian, close to Naveen Patnaik, retired from active politics]

1 Min Read

भुवनेश्‍वर, एजेंसियां। ओड‍िशा के पूर्व मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी और BJD नेता वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है।

उन्‍होंने बड़े ही भावुक अंदाज में इसका ऐलान किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजद (बीजू जनता दल) को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

ओडिशा विधानसभा चुनाव में भी नवीन पटनायक को तगड़ा झटका लगा है। तकरीबन ढाई दशक में पटनायक को राजनीति में इस तरह की हार का सामना करना पड़ा है।

सक्रिय राजनीति से BJD नेता ने संन्‍यास लेने का ऐलान करते हुए भावुक हो गए। उन्‍होंने कहा, ‘अब मैंने एक्टिव पॉलिटिक्‍स से खुद को अलग करने का फैसला किया है। इस यात्रा में यदि मैंने किन्‍हीं का दिल दुखाया है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

इसके साथ ही मैं उस बात के लिए भी माफी मांगना चाहता हूं कि यदि मेरे द्वारा इस चुनाव प्रचार अभियान में दिए गए नैरेटिव से बीजेडी को किसी तरह का नुकसान पहुंचा हो या पार्टी को उस वजह से हार मिली हो।’

इसे भी पढ़ें

नवीन पटनायक ने सीएम पद छोड़ा 

Share This Article
Exit mobile version