आप नेता संजय सिंह ने टीडीपी की मांग को जायज बताया [AAP leader Sanjay Singh justified TDP’s demand]

1 Min Read

कहा-पार्टियों को टूटने का खतरा कम होगा

नई दिल्ली, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी की मांग का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा है कि टीडीपी ने बहुत समझदारी का फ़ैसला किया है। अगर स्पीकर बीजेपी का होगा तो पार्टियां तोड़ी जायेंगी।

सांसद सस्पेंड किए जाएंगे और संविधान की धज्जियां उड़ाई जायेंगी।

I.N.D.I.A. गठबंधन आगे आयेः संजय सिंह

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी समर्थन नहीं देती, तो I.N.D.I.A. गठबंधन को टीडीपी के स्पीकर का समर्थन करने पर विचार करना चाहिए। इससे लोकतंत्र की रक्षा हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें

जेल बनी केजरीवाल के लिए यातना गृह, की जा रही है निगरानी: संजय सिंह

Share This Article
Exit mobile version