कोटा में दो छात्रों ने सुसाइड की [Two students committed suicide in Kota]

1 Min Read

NEET की छात्रा और JEE का छात्र फंदे से लटके

कोटा, एजेंसियां। राजस्थान के कोटा में 2 घंटे के भीतर 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। अहमदाबाद की 23 साल की छात्रा NEET, जबकि 18 साल का असम का छात्र JEE की तैयारी कर रहा था।

दोनों स्टूडेंट्स जवाहर नगर इलाके के अलग-अलग पीजी में रहते थे। गाइडलाइन के बाद भी कमरों में पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं थे। कोटा में जनवरी 2025 में अब तक 6 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें

MP-UP, राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी

Share This Article
Exit mobile version