बिहार में कोहरे का कहर, कई फ्लाइट डायवर्ट और रद्द [Fog wreaks havoc in Bihar, many flights diverted and cancelled.]

2 Min Read

यात्रियों ने जताया आक्रोश

पटना, एजेंसियां। बिहार इस समय भीषण शीतलहर और घने कुहासे की चपेट में है, जिसके कारण हवाई यात्रा में काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा पूरी तरह से ठप हो गई।

वहीं पटना एयपोर्ट पर भी विमान सेवाएं प्रभावित हैं। कोहरे की वजह से दिल्ली से दरभंगा आनेवाली एसजी 751 फ्लाइट को पटना डायवर्ट करना पड़ा। जबकि बेंगलुरु से दरभंगा आ रही एसजी 327 फ्लाइट को वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से आनेवाले कई विमानों को रद्द भी कर दिया गया।

इन विमानों को किया गया रद्दः

इनमें कोलकाता से 12:20 बजे आनेवाली 6E 7234, मुंबई से 12:45 बजे आनेवाली 6E 535, हैदराबाद से 02:15 बजे आनेवाली 6E 537, दिल्ली से 03:40 बजे आनेवाली 6E 360 और कोलकाता से 03:40 बजे आनेवाली एसजी 950 फ्लाइट शामिल हैं। इन विमानों को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं।

यात्रियों का फूटा गुस्साः

वहीं, फ्लाइटों के डायवर्ट और रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यात्री तो जरूरी मीटिंग और डॉक्टर के अपॉइंटमेंट का हवाला देकर एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे। इसके साथ ही मुंबई जानेवाले कुछ यात्री तो दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की बात कर रहे थे। विमानन कंपनी के कर्मियों ने उन्हें किसी तरह शांत किया, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

इसे भी पढ़ें

लगातार चल रही ठंडी हवा से बढ़ी कनकनी, छाया रहेगा कोहरा, जाने राज्य में मौसम का हाल 

Share This Article
Exit mobile version