जमशेदपुर। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, (क्लैट 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है।
इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। यानी आवेदन की आज अंतिम तिथि है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।
इसके माध्यम से रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) सहित देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के यूजी व पीजी कोर्स में नामांकन लिया जाएगा।
1 दिसंबर को होगी क्लैट की परीक्षाः
क्लैट की परीक्षा 1 दिसंबर को देशभर के परीक्षा केंद्रों में होगी। पिछले साल की तरह ही यूजी की परीक्षा में 120 सवाल ही पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
इसे भी पढ़ें