धनबाद। धनबाद जिले के बाघमारा में जमीन विवाद में हुई मारपीट में 2 महिलाएं समेत 5 लोग घायल हो गए। बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायरबांध में हीरक रोड के समीप विवादित जमीन पर रास्ता घेरने को लेकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों ने बाघमारा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घायलों में एक पक्ष से रामदेव प्रसाद वर्णवाल व उसकी पत्नी संगीता देवी शामिल हैं। रामदेव का सिर फट गया है। उसका इलाज एसएनएमएमसीएच, धनबाद में चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष से सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, उसकी पत्नी बेबी देवी व भतीजा रंजीत वर्णवाल घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए बाघमारा सीएचसी ले जाया गया।
पुलिस ने संभाली स्थितिः
बाघमारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। घायल रामदेव प्रसाद वर्णवाल ने पड़ोसी सुरेंद्र वर्णवाल, उनकी पत्नी बेबी देवी, ओम मोदी, रानी कुमारी, किशोर मोदी व अन्य उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें
धनबाद में 2 करोड़ की लागत से बनेगा वाशिंग प्लांट, ट्रेनों की होगी ऑटोमेटिक धुलाई