पटना, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होनी है।
मतदान से पहले मंगलवार को राजद प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह पहुंचे। वहां उन्होंने खानकाह के पीर साहब से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा 4 जून को हमारी सरकार बनेगी। पीएम मोदी खुद को अवतार बताते हैं। वो अवतार नहीं हैं। 4 जून को वह जा रहे हैं और हमारी सरकार बन रही है।
खानकाह के पीर साहब से मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई यह साफ नहीं हो पाया है,लेकिन यह माना जा रहा है कि अपनी बेटी मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव जीतने के लिए पीर साहब का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें