नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार 8 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है।
इसी के साथ पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। भारत रत्न से सम्मानित आडवाणी की गिनती देश के सीनियर नेताओं में होती है। वह आज 97 साल के हो गए।
भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एकः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह वर्ष और भी खास है क्योंकि इसी साल उन्हें राष्ट्र के उत्कृष्ट सेवा के लिए ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।’’
पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘‘भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक आडवाणी ने देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया। बुद्धिमत्ता और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उनका हमेशा सम्मान किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन प्राप्त रहा। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
इसे भी पढ़ें
आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देश की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता: मोदी