Labor organization:
रांची। रांची में हूल दिवस पर मजदूर-किसान एकता का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। सिदो-कान्हू पार्क में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों और मजदूरों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई।
Labor organization:लेबर कोड रद्द करो
कार्यक्रम में मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं की प्रतिलिपि को प्रतीकात्मक रूप से आग के हवाले किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारे लगाए जैसे “लेबर कोड रद्द करो” और “मजदूर-किसान एकता ज़िंदाबाद”। वक्ताओं ने कहा कि आज भी पूंजीपतियों और सत्ता के गठजोड़ के खिलाफ मजदूरों और किसानों का एकजुट होना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्रम संहिताओं को मजदूरों के अधिकारों की हानि बताते हुए इसे नई औपनिवेशिक गुलामी की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल कानूनों का विरोध नहीं, बल्कि एक बड़े आंदोलन की शुरुआत है।
Labor organization:9 जुलाई
मजदूर संगठनों ने 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान एक्टू के शुभेंदु सेन, मोहन दत्ता, सीटू के अनिर्बान बोस, एटक के सच्चिदानंद मिश्रा, किसान सभा के सुखनाथ लोहरा समेत कई नेता मौजूद थे। यह प्रदर्शन मजदूरों और किसानों की ताकत दिखाने वाला एक बड़ा संदेश रहा, जिसमें उनकी एकजुटता और हक की लड़ाई साफ झलक रही थी।
इसे भी पढ़ें
हूल दिवस पर भोगनाडीह में लाठीचार्ज: बाबूलाल मरांडी बोले- “यह दमन अंग्रेज़ी हुकूमत की याद दिलाता है”