Tuesday, July 8, 2025

खरगे बोले- देश की एकता को तोड़ना और दादागिरी करना चाहती है बीजेपी [Kharge said- BJP wants to break the unity of the country and indulge in bullying.]

पलामू : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छतरपुर पलामू में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की मंशा है, देश की एकता को तोड़ना और अपनी दादागिरी चलाना। उन्होंने कहा, पिछले 5 सालों में झारखंड को मदद देने की जगह मोदी ने तोड़फोड़ करके लगातार सरकार को गिराने की कोशिश की।

आप सभी वोटरों का अपमान किया क्योंकि वो सरकार आपने चुनी थी। वैसी कोशिश भाजपा दोबारा न कर सके, इसलिए आप हमे प्रचंड बहुमत दीजिए।

आप सबको पता है कि अभी चुनाव के दौरान भी मोदी हमारे गठबंधन के साथियों को ED और Income Tax से परेशान कर रहे हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नही।

कांग्रेस के सामने अंग्रेजों को भी झूकना पड़ाः

खरगे ने कहा कि मोदी शायद भूल गए है कि यह वहीं कांग्रेस पार्टी है, जिसके सामने अंग्रेजों को भी झुकना पड़ा था। इसलिए डराने धमकाने की राजनीति बंद कीजिए।

मोदी-योगी पर साधा निशानाः

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री मोदीएक हैं तो सुरक्षित हैं‘ बोल रहे हैं और ‘बटेंगे तो कटेंगे‘ योगी बोल रहे हैं। पहले उन्हें तय कर लेने दें कि दोनों में से कौन सा नारा चलेगा। हमने देश को अब तक संभाल कर रखा है।

अब इसे तोड़ने वाले लोग आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कहा, उनकी मंशा है किसी भी तरह देश की एकता को तोड़ना और अपनी दादागिरी चलाना। मुझे लग रहा है कि यहां 100% गठबंधन की सरकार आएगी, हम जीतेंगे। महाराष्ट्र में भी हम सरकार बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें

मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे, रांची में करेंगे बैठक, पलामू में 2 जनसभाएं भी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img