नई दिल्ली। शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से ही सरकार चलाना शुरू कर दिया है। रविवार को जेल से पहला आदेश जारी किया।
एक नोट के जरिए उन्होंने जल विभाग को निर्देश दिया। केजरीवाल ने 22 मार्च को कोर्ट में पेशी के समय कहा था कि वे सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे।अब उन्होंने इसकी शुरूआत कर दी है। उधर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने तंज कसा है कि जेल से गैंग चलती है, सरकार नहीं।
बता दें कि आतिशी ने दावा किया था कि उनके पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी के ऑफिस में लोगों की एंट्री कैसे रोकी जा सकती है? हम इलेक्शन कमीशन में इसकी शिकायत करेंगे।
आगे भी पढ़ें
कोलकाता कैश कांड मामले में ड्राइवर ने किसी जानकारी से किया इनकार