नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ईडी की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है। यहां उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है।
चर्चा है कि ईडी अरविंद केजरीवाल से और पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांग सकती है।
बता दें कि बीते गुरुवार को शराब घोटाला मामले में दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
आज ईडी ने उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया है और पूछताछ के लिए कस्टडी मांग सकती है। खबर निकलकर सामने आ रही है कि ईडी कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है।
बताया यह भी जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सुनवाई से पहले अपने वकील और लीगल टीम से मुलाकात की है।
बताते चलें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े कथित घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन शुरू हो चुका है।
देर रात करीब 10.30 बजे ईडी के अधिकारी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर उनके आवास से बाहर निकले और ईडी दफ्तर पहुंचे।
इधर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को भी वापस ले लिया गया है।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोली कल्पना-शासन का मतलब तानाशाही हो गया है