बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा R15 400 से मुकाबला
नई दिल्ली, एजेंसियां। टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 को दो नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया है।
इसमें कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज + मेटेलिक स्पार्क ब्लैक + मेटेलिक रॉयल पर्पल और मेटेलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन + मेटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन शामिल है।
कंपनी ने हाल ही में बाइक के 2025 मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसे भारत में अपकमिंग फेस्टिव सीजन में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने निंजा 650 KRT एडिशन भी पेश किया है, जिसमें कावासाकी रेसिंग टीम की ड्रेस और ग्राफिक्स शोकेस किए गए हैं।
कावासाकी निंजा 650 : कीमत और डिजाइन
कावासाकी निंजा 650 ग्लोबल मार्केट में दो वैरिएंट में आती है। इसके नॉन-ABS वाले वैरिएंट की कीमत 8,299 डॉलर (करीब 6.94 लाख रुपए) और ABS वाले वैरिएंट की कीमत 8,899 डॉलर (करीब 7.44 लाख रुपए) है।
भारत में कावासाकी निंजा 650 का मौजूदा मॉडल 7.16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला यामाहा R15 400 से होगा।
2025 निंजा 650 अपनी स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ अलग दिखती है, जिसमें आक्रामक स्टाइल वाली ट्विन LED हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, लेयर्ड फेयरिंग, कंफर्टेबल पैसेंजर सीट, फ्लश-फिट विंडशील्ड, अपर काउल और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें