JSSC-CGL paper leak:
रांची। JSSC-CGL पेपर लीकः अभ्यर्थियों को नेपाल में रटवाए गये थे 150 प्रश्नों के उत्तर पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआइटी को यह पता चला है
कि जिन 28 छात्रों को सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के नाम पर वीरगंज (नेपाल) ले जाया गया था, उन्हें परीक्षा का प्रश्नपत्र तो नहीं दिया गया था, बल्कि यह कह कर 150 प्रश्न और उसके उत्तर रटाये गये थे कि यह प्रश्न परीक्षा में आयेंगे। लेकिन इन 150 में कुछ ही प्रश्न परीक्षा में आये थे। अखबार में छपी खबर के मुताबिक इसके एवज में छात्रों से लाखों रुपये लिए गये थे।
JSSC-CGL paper leak: 28 में महज 8 हुए पासः
एसआइटी और अधिक जानकारी जुटाने के लिए आइआरबी के एक अन्य जवान सहित कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस केस में गिरोह के सरगना और आइआरबी के जवान सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी के बाद एसआइटी को आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी
कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के नाम पर 28 छात्रों को वीरगंज ले जाया गया थाष वहां से लौटने के बाद वो छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए थे। इसमें आठ लोग पास भी हो गये थे।
JSSC-CGL paper leak: आइआइबी का जवान भी हुआ पासः
पास होने वाले में आइआइबी का जवान भी शामिल था। परीक्षा देने वाले आइआरबी के जवान के संपर्क में ही आकर अन्य जवान भी गिरोह में शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें
डीजीपी अनुराग गुप्ता बोले- JSSC-CGL पेपर लीक नहीं, छात्रों को किया गया गुमराह