रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट (NTPC UG) CBT-2 परीक्षा की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CBT-2 परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। केवल वे उम्मीदवार जो CBT-1 परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं, उन्हें इस चरण में शामिल होने की अनुमति होगी। इस भर्ती अभियान के तहत 3,058 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट और रेल क्लर्क जैसे पद शामिल हैं।
सिटी इंटीमेशन स्लिप कब होगी जारी?
RRB ने बताया कि सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार 9 या 10 दिसंबर 2025 तक इसे डाउनलोड कर पाएंगे। इस स्लिप के माध्यम से परीक्षार्थियों को यह जानकारी मिलेगी कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। सिटी स्लिप जारी होने के बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले, यानी 16 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी होगा और डाक से नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा में आधार कार्ड अनिवार्य
इस बार RRB ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आधार के आधार पर ही किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना आधार RRB पोर्टल पर लिंक या ऑथेंटिकेट नहीं किया है, वे तुरंत rrbapply.gov.in पर यह प्रक्रिया पूरी कर लें।
परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
CBT-2 में कुल 120 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न होंगे:
- 50 प्रश्न – जनरल अवेयरनेस
- 35 प्रश्न – गणित
- 35 प्रश्न – जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग
परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। सही उत्तर पर 1 अंक, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
कैसे डाउनलोड करें CBT-2 शेड्यूल?
- आधिकारिक वेबसाइट rrbcd.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर CEN 06/2024 NTPC-Undergraduate सेक्शन चुनें।
- CBT-2 Schedule लिंक पर क्लिक करें।
- शेड्यूल आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।



