राजभवन मार्च निकाला, केंद्र और ईडी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
रांची। JMM कार्यकर्ताओं ने रविवार को ईडी की कार्रवाई के खिलाफ राजधानी रांची में प्रदर्शन किया। उन्होंने मोरहाबादी मैदान से राजभवन मार्च निकाला। कचहरी चौक होते हुए राजभवन के निकट पहुंचे।
पर वे राजभवन तक नहीं पहुंच सके। राजभवन पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान पूरे रास्ते झामुमो कार्यकर्ता केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बता दें कि जांच एजेंसियों द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को परेशान किये जाने के खिलाफ आज JMM कार्यकर्ताओं का राजभवन के समक्ष धरना देने का कर्यक्रम था। लेकिन राजभवन के आसपास तैनात पुलिस ने उन्हें फासले पर ही रोक दिया। प्रदर्शन में राज्य के कई जिलों के JMM कार्यकर्ता शामिल थे।
भूमि घोटाला मामले में ED और सीएम के बीच चल रही खींचतान अब सड़क पर आंदोलन का रूप लेने लगी है। पिछले दिनों JMM कार्यकर्ताओं ने दुमका बंद का आह्वान किया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत JMM कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में एकत्र हुए।
यहां से कचहरी चौक होते हुए राजभवन की ओर निकले। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे JMM कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार एवं उसके मुखिया हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस निकाला था।
इसे भी पढ़ें
राजनीति छोड़ना चाहते थे नीतीश, क्या कहा अटलजी ने तो बन गये CM