गुमला के इस बूथ पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, सीओ की एक न सुनी [Villagers boycotted voting at this booth in Gumla, CO did not listen]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

गुमला। झारखंड के गुमला विधानसभा क्षेत्र के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सुबह 10:00 बजे तक बूथ संख्या 139 पर चुगलू और पड़की टोली के ग्रामीणों ने एक भी मत नहीं डाला। जैसे ही प्रशासन को इसकी खबर मिली, अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

सड़क और पुल-पुलिया के मुद्दे पर वोट का बहिष्कारः

डीसी के निर्देश पर अंचल अधिकारी वहां पहुंचे। उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि जब तक उनके इलाके में सड़क और पुल-पुलिया नहीं बन जाते, वे वोट नहीं करेंगे।

एकजुट होकर ग्रामीण लंबे समय से इस मुद्दे पर प्रशासन से अपील कर रहे थे। लेकिन, उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इससे ग्रामीण नाराज थे।

डीसी से मिलकर लोगों ने कहा था- करेंगे वोट बहिष्कार

चुनाव से पहले गुमला के उपायुक्त से मिलकर ग्रामीणों ने कहा था कि अगर उनके इलाके में विकास कार्य पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में वोट बहिष्कार करेंगे।

ग्रामीणों के वोट बहिष्कार की खबर अखबार में भी छपी थी। खबर छपने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी वोट के पहले गांव पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

सीओ और थाना प्रभारी की ग्रामीणों ने एक न सुनी

मतदान के दिन जब ग्रामीण गोलबंद हो गए और वोट डालने से इंकार कर दिया, तो जिला प्रशासन के कान खड़े हुए।उपायुक्त के आदेश पर तत्काल सीओ गुमला हरीश कुमार और थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार चुगलू गांव पहुंचे बूथ।संख्या-139 का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को समझाना शुरू किया. लेकिन, ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी।

इसे भी पढ़ें

नक्सल प्रभावित इलाकों में बुलेट पर भारी बैलेट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं