चुटूपालू घाटी में डिवाइडर पर चढ़ा ट्रेलर, आवागमन बाधित

1 Min Read

रांची। रांची को रामगढ़ से जोड़ने वाली चुटूपालू घाटी में रविवार की सुबह दुर्घटना हुई। एक कोयला लदा ट्रेलर डिवाइडर में चढ़ गया। डिवाइडर में चढ़ने की वजह से कोयला सड़क पर बिखर गया। इस वजह से लगभग तीन घंटे गाड़ियों का आना-जाना बाधित रहा।

इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। फिर सड़क खाली कराया गया। फिर इस मार्ग पर यातायात शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा घाटी में गंडके मोड़ के पास हुआ। हालांकि इस सड़क हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

बताया जाता है कि कोयला लदा ट्रेलर रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान गंडके मोड़ के पास ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। गंडके मोड़ के पास ढलाव होने की वजह से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया।

घटना में ट्रेलर का खलासी और ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है। फिर भी दोनों के प्रारंभिक जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची है। दोनों साइड से सड़क पर आवागमन चालू किया गया।

इसे भी पढ़ें

आज से डाउनलोड होंगे JSSC-CGL की परीक्षा के एडमिट कार्ड

Share This Article
Exit mobile version