MP Sukhdev Bhagat: गुमला को रेल से जोड़ने के लिए सांसद सुखदेव भगत ने कसी कमर

Anjali Kumari
4 Min Read

MP Sukhdev Bhagat

रांची। लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने गुमला को रेल से जोड़ने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की रांची में हुई डिविजनल कमेटी की बैठक में अपने क्षेत्र से जुड़ी रेलवे समस्याओं और मांगों को जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने विशेष रूप से गुमला जिले को शीघ्र रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग करते हुए इसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के साथ वर्षों से हो रहा अन्याय बताया। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आजादी के इतने दशकों बाद भी गुमला जैसे महत्वपूर्ण जिले का रेल मानचित्र से बाहर रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि गुमला ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध क्षेत्र है। यह पूर्वोत्तर भारत के पहले परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का का गृह जिला है। साथ ही भगवान हनुमान का जन्मस्थल अंजनी धाम, आदिवासियों का पवित्र स्थल सिरा-सीता नाला और भगवान शिव का प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम भी इसी क्षेत्र में स्थित है।

रखी ये मांगेः

सांसद ने रांची से टोरी होते हुए लोहरदगा तक दोहरी रेल लाइन बिछाने तथा रांची-लोहरदगा-गुमला-बानो तक नई रेलवे लाइन के निर्माण की मांग रखी। इसके साथ ही नगजुआ स्टेशन पर रांची-सासाराम एक्सप्रेस के ठहराव, रांची से दिल्ली वाया लोहरदगा गरीब रथ एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन चलाने और रात्रिकालीन लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन का आकाशी स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया।

इन ट्रेनों के भी ठहराव की मांगः

उन्होंने पोकला स्टेशन पर संबलपुर-जम्मूतवी, संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस और धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। साथ ही लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन में छह अतिरिक्त बोगी तथा रांची-सासाराम एक्सप्रेस में चार अतिरिक्त बोगी जोड़ने का सुझाव भी दिया। सांसद सुखदेव भगत ने झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन लोहरदगा होकर चलाने, चोपन एक्सप्रेस का प्रतिदिन लोहरदगा मार्ग से संचालन कराने तथा रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में दो दिन लोहरदगा होकर चलाने की मांग रखी।

इसके अलावा संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस को लोहरदगा मार्ग से चलाने, रांची-सासाराम इंटरसिटी को मुगलसराय तक विस्तारित करने और रांची-नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन को लोहरदगा होकर चलाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने आकाशी एवं इरगांव स्टेशन पर यात्री शेड के विस्तार, भोक्ता बगीचा हाल्ट पर यात्री शेड निर्माण, आकाशी स्टेशन से नरौली जाने वाली जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण और लोहरदगा में क्षतिग्रस्त रेलवे पुल से उत्पन्न आवागमन समस्या का मुद्दा भी बैठक में उठाया।

क्षतिग्रस्त पुल की जल्द मरम्मत होः

सांसद ने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है, ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। बता दें कि यह बैठक रांची के रेडिसन ब्लू होटल में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, राज्यसभा सदस्य, झारखंड व ओडिशा के जनप्रतिनिधि, रांची और चक्रधरपुर के डीआरएम समेत दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सांसद सुखदेव भगत ने बैठक के अंत में सभी मांगों के शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।

Share This Article