एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों का सेंटर छतरपुर होने से होगी भारी परेशानी: कमलेश सिंह

2 Min Read

रांची : एके सिंह कालेज जपला में अध्यनरत विभिन्न संकायों में स्नातक के विद्यार्थियों की सेमेस्टर की परीक्षा समय-समय पर ली जाती है।

कॉलेज की 28 फरवरी से होने वाली परीक्षा का केंद्र नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की ओर से गुलाबचंद प्रसाद डिग्री कालेज छतरपुर कर दिया गया है।

इसे लेकर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जपला के विभिन्न गांव से छतरपुर की दूरी कम से कम चालीस किलोमीटर है।

दूसरी समस्या यह है कि जपला से छतरपुर आने जाने का समुचित साधन नहीं है जिससे छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

छतरपुर से आखिरी बस 4 बजे तक ही है। जबकि परीक्षा का समय 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है। संपन्न परिवारों के बच्चे बच्चियाँ तो निजी वाहन से आना-जाना कर लेंगे।

मगर कॉलेज के अधिकांश गरीब विद्यार्थियों को आना-जाना या वहां रहना काफी मुश्किल होगा। अधिकांश गरीब विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह सकते हैं।

विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लगातार फोन कर सेंटर जपला में कराने की मांग की जा रही है।

विधायक कमलेश सिंह ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति से एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए परीक्षा केंद्र जपला के ही इंटर उच्च विद्यालय या बीएड कालेज में करने की मांग विद्यार्थी और अभिभावकों ने की है।

विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों ने बताया कि जब तक विधायक कमलेश कुमार सिंह कालेज के अध्यक्ष थे, तब तक सेंटर को लेकर कभी परेशानी नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें

एफपीआई ने फरवरी में बॉन्ड बाजार में किया 18,500 करोड़ रुपये का निवेश

Share This Article
Exit mobile version