बच कर रहें, बढ़ने वाली है कंपकंपी, लुढ़केगा पांच डिग्री पारा [Stay safe, shivering is going to increase, mercury will drop five degrees]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड में इस बार जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. आने वाले तीन दिनों में कंपकंपी बढ़ेगी. मौसम विभाग के विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार नौ दिसंबर को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और पाकुड़ में ठंढ़ बढ़ेगा. साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा. राजधानी रांती में भी सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. हल्के मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

तीन जिलों का लुढ़का पारा

राज्य के तीन जिलों का पारा लुढ़क कर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है. इसमें देवघर, गढ़वा और हजारीबाग शामिल है. गढ़वा में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

किस जिले का न्यूनतम कितना रहा, जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

  • हजारीबाग 8.3
  • रांची 11.1
  • जमशेदपुर 13.00
  • डालटनगंज 11.3
  • बोकारो 10.1

इसे भी पढ़ें

राज्य में आज और कल बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी ठंड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं