Ranchi Train Update: स्पेशल ट्रेनें भी फुल, यात्रियों को Confirm टिकट मिल नहीं रही

2 Min Read

Ranchi Train Update:

रांची। रांची से दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान Confirm Train Ticket मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन ज्यादातर ट्रेनें त्योहार से पहले या बाद की तारीखों पर हैं। यही वजह है कि असली छुट्टियों के दिनों 28-29 सितंबर और 18-19 अक्टूबर में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी हो गई है। रेलवे की बुकिंग साइट पर कई ट्रेनों की स्थिति अब ‘ग्रेट’ (No Booking) दिखा रही है।

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

• रांची–आनंद विहार (02877/02878): 17 अक्टूबर से 2 नवंबर

• रांची–गोरखपुर (08629/08630): 18 अक्टूबर से 2 नवंबर

• रांची–अजमेर (09619/09620): 26 सितंबर से 30 नवंबर

• रांची–कामाख्या (08621/08622): 27 सितंबर से 3 नवंबर

• रांची–पूर्णिया कोर्ट (08626/08627): 17 से 31 अक्टूबर

इसके अलावा हावड़ा, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, जयनगर और रक्सौल समेत कई अन्य गंतव्यों के लिए साप्ताहिक और द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

वेटिंग और यात्रियों की परेशानी

28-29 सितंबर को रांची-दिल्ली राजधानी, हटिया-आनंद विहार, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस और हटिया-हावड़ा योगा समेत ज्यादातर ट्रेनों में Waiting List 50 से 200 तक पहुँच गई है।
18-19 अक्टूबर को रांची-दिल्ली राजधानी, आनंद विहार-हटिया, संबलपुर-जम्मूतवी और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में Waiting 100 से 250 तक पहुँच गई है।

यात्री मजबूर होकर फ्लाइट का विकल्प सोच रहे हैं, लेकिन किराया तीन से चार गुना ज्यादा होने के कारण यह सबके बस की बात नहीं। ट्रेवल एजेंटों के अनुसार, दिल्ली, पटना और यूपी जाने वाली ट्रेनों की सबसे ज्यादा मांग है।

इसे भी पढ़ें

7 pairs of Puja special trains: रांची होकर गुजरेगी 7 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनेः दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर चलेगी 12 स्पेशल ट्रेनें, दक्षिण भारत से बिहार तक कनेक्टिविटी

Share This Article
Exit mobile version