Soma Munda murder case: सोमा मुंडा ह’त्याकांड: खूंटी थानेदार मोहन कुमार नपेआईजी मनोज कौशिक ने की कार्रवाई

1 Min Read

Soma Munda murder case:

खूंटी। खूंटी में बीते 7 जनवरी को हुए वेदल संगा के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में सदर थाना प्रभारी मोहन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात आईजी की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई हुई है। काम में लापरवाही को देखते हुए 2012 बैच के इंस्पेक्टर मोहन कुमार हटाये गए है।

एसआइटी कर रही मामले की जांच

वहीं, आईजी ने एसआइटी की टीम से चल रहे जांच मामले में हो रहे अनुसंधान की जानकारी ली। उन्होंने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया। जबकि, खूंटी एसपी मनीष टोप्पो और एसआइटी को अनुसंधान के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समयबद्ध तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आईजी ने सात दिनों बाद दोबारा मामले की फिर से समीक्षा करने की बात कही है।

Share This Article
Exit mobile version