Saraswati Puja
रांची। राजधानी रांची में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए 1000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह तैनाती पूजा आयोजन से लेकर मूर्ति विसर्जन तक प्रभावी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
शक्ति कमांडो अलर्ट, SSP ने दिए सख्त निर्देश
छेड़खानी और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए शक्ति कमांडो को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राकेश रंजन ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह से ही भ्रमणशील रहें। संवेदनशील इलाकों में मोबाइल दस्ता लगातार गश्त करेगा।
CCTV दुरुस्त रखने के निर्देश
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी विवाद या अप्रिय घटना की स्थिति में फुटेज की मदद ली जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध
पुलिस प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील या भड़काऊ गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी पूजा समितियों को नियमों के पालन की चेतावनी दी गई है। सुरक्षा बलों की तैनाती विसर्जन समाप्त होने तक जारी रहेगी। मूर्ति विसर्जन के लिए समितियों को निर्धारित समय दे दिया गया है और उसी समयसीमा के भीतर विसर्जन पूरा करना होगा। सुरक्षा के मद्देनज़र एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी।
कॉलेज और हॉस्टलों पर विशेष नजर
रांची में 1000 से अधिक स्थानों पर सरस्वती पूजा का आयोजन होता है, लेकिन रांची कॉलेज में सबसे अधिक भीड़ जुटती है। इसे देखते हुए कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। छात्रों को संयम और अनुशासन के साथ पूजा मनाने की हिदायत दी गई है।
पुलिस प्रशासन की आम लोगों से अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, सौहार्द और नियमों का पालन करें, ताकि सरस्वती पूजा का पर्व रांची में सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

