RIMS nurse assaulted: रिम्स में नर्स से मारपीट के बाद बवाल, सुरक्षा की मांग को लेकर नर्सों का आंदोलन

2 Min Read

RIMS nurse assaulted

रांची। राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में एक नर्स के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया है। घटना से नाराज नर्सों ने ट्रामा सेंटर के बाहर प्रदर्शन करते हुए कामकाज ठप कर दिया है।

नर्स अनुपम कुमारी तिर्की से मारपीट का आरोप

जानकारी के अनुसार रिम्स में कार्यरत नर्स अनुपम कुमारी तिर्की के साथ बीती रात मरीज हसिब अंसारी के अटेंडेंट ने दुर्व्यवहार और मारपीट की। घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ट्रामा सेंटर के बाहर प्रदर्शन, सेवाएं प्रभावित

मारपीट के विरोध में नर्सों ने ट्रामा सेंटर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। नर्सों का कहना है कि जब तक सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगी।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

प्रदर्शन कर रहीं नर्सों ने रिम्स के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (DS) और डायरेक्टर से अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। नर्सों का कहना है कि आए दिन मरीजों के परिजन और अटेंडेंट गाली-गलौज और धमकी देते हैं, जिससे स्टाफ खुद को असुरक्षित महसूस करता है।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

नर्सों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई और सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिलहाल इस मामले पर रिम्स प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Share This Article
Exit mobile version