आरयू के वीसी बोले- ई-कंटेंट सिर्फ वर्तमान ही नहीं भविष्य की भी जरूरत [RU VC said – E-content is needed not only for the present but also for the future]

2 Min Read

रांची। रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि ई-कंटेंट सिर्फ वर्तमान हीं नहीं भविष्य की भी जरूरत है।

इसे डेवलप करने वाले शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर विश्वविद्यालय के लिए हीरे के समान हैं। वे सोमवार को मास कॉम डिपार्टमेंट में इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) द्वारा आयोजित छह दिवसीय वर्कशॉप के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इसका विषय ई-कंटेंट डेवलपमेंट है।

शिक्षण व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

वीसी ने कहा कि वर्कशॉप के माध्यम से हमारे शिक्षक जब ई- कंटेंट डेवलप करना सीख जाएंगे तो वह मास्टर ट्रेनर बन लाखों छात्रों को ई-कंटेंट के लिए प्रशिक्षित कर सकेंगे। ई-कंटेंट डेवलपमेंट को यूनिवर्सिटी प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा।

इन्होंने भी रखे विचार

एआईईपीए के प्रो. के श्रीनिवास ने ई-कंटेंट के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. एमजे चंद्रा भी विचार रखे। इस वर्कशॉप में कुल 25 प्रतिभागी शामिल हुए हैं।

इससे पहले अतिथियों का स्वागत डॉ बीके सिन्हा ने किया। संचालन डॉ. आनंद ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनोद कुमार महतो ने किया।

इस अवसर पर डॉ. शिप्रा, डॉ. सोनी तिवारी, डॉ. जीएस झा, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. विष्णु चरण महतो, डॉ. नीरज समेत अन्य थे।

इसे भी पढ़ें

पास छात्रों को फेल बताने वाला आरयू का स्टाफ सस्पेंड

Share This Article
Exit mobile version