पुलिस की पिटाई के बाद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप [Suspicious death of young man after beating by police, family members made these allegations]

2 Min Read

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केशवरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सदमे में आकर संजय ने आत्महत्या कर ली।

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवादः

बताया जा रहा है कि घटना से पहले संजय और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पत्नी ने आरोप लगाया कि संजय ने उसके साथ मारपीट की और घर में घुसने से मना कर दिया। इसके बाद पत्नी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मृतक की पत्नी के अनुसार मंगलवार रात पुलिस ने संजय के साथ मारपीट की। घटना के बाद संजय ने अधिक शराब पी ली थी। कुछ समय बाद उसका शव कमरे में मिला। परिजनों का कहाना है कि पुलिस की पिटाई से ही संजय ने आत्महत्या की।

पुलिस ने मारपीट से किया इनकारः

सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पुलिस टीम जांच के लिए गई थी। वहीं एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है।

मौत के सही कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर उचिय कानूनी कारवाई की जाएगी।

घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने की बात हो रही है, जिसमें पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का दावा किया जा रहा है। पुलिस इस फुटेज की भी जांच कर रही है। फिलहाल पूरे मामले में छानबीन जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में पत्थर से कूचकर बच्चे की हत्या 

Share This Article
Exit mobile version