Ranchi-Ara special train: त्योहार पर रांची-आरा स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों के ठहराव और रूट में बदलाव

3 Min Read

Ranchi-Ara special train:

रांची। रेलवे ने त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों और कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है। इनमें रांची-आरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशनों पर 6 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव शामिल हैं।

रांची-आरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनः

रेलवे ने रांची-आरा के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08640/08639) चलाने का निर्णय लिया है।
08640 रांची-आरा स्पेशल: 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार रात 8:45 बजे रांची से रवाना होगी और सोमवार सुबह 9:15 बजे आरा पहुंचेगी।
08639 आरा-रांची स्पेशल: 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार सुबह 10:00 बजे आरा से रवाना होकर उसी दिन रात 8:45 बजे रांची पहुंचेगी।
यह ट्रेन मुरी, कोटशिला और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहरावः

मालदा टाउन मंडल के धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशनों पर 6 ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव किया गया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

धौनी स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनें:

18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस: 14 सितंबर से शाम 4:24 बजे आगमन, 4:26 बजे प्रस्थान
18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस: 16 सितंबर से शाम 4:24 बजे आगमन, 4:26 बजे प्रस्थान
18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस: 17 सितंबर से सुबह 3:27 बजे आगमन, 3:29 बजे प्रस्थान
18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस: 16 सितंबर से सुबह 3:27 बजे आगमन, 3:29 बजे प्रस्थान

शिवनारायणपुर स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनें:

13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस: 16 सितंबर से सुबह 6:55 बजे आगमन, 6:57 बजे प्रस्थान
13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस: 16 सितंबर से शाम 7:44 बजे आगमन, 7:46 बजे प्रस्थान

अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस का बदला रूटः

ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस 14, 21 सितंबर और 12 अक्टूबर को कोयम्बत्तूर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। यह ट्रेन पोत्तनूर, इरुगूर और सुरतकल के रास्ते चलेगी और पोत्तनूर स्टेशन पर ठहरेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी जरूर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें

Fire in special train: साहिबाबाद में स्पेशल ट्रेन के पार्सल कोच में लगी आग, रेलवे में मचा हड़कंप

Share This Article
Exit mobile version