illegal liquor:
गांधीनगर, एजेंसियां। गुजरात पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 2.38 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 82,000 बोतलें नष्ट कर दीं। यह सभी शराब भारत में बनी थीं और गैरकानूनी तरीके से रखी गई थीं।
आईपीएस आयुष जैन ने बताया
आईपीएस आयुष जैन ने बताया कि नष्ट किए गए शराब की कुल कीमत 2,38,71,840 रुपये है। पूरी प्रक्रिया पुलिस की निगरानी में हुई और इसे वीडियोग्राफी के माध्यम से दर्ज किया गया, ताकि कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहे।
अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार
इस कदम से गांधीनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि राज्य में शराबबंदी कानून का प्रभावी पालन सुनिश्चित किया जा सके और अवैध व्यापार पूरी तरह रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें
