India France terrorism: आतंकवाद के खिलाफ भारत और फ्रांस हुए एकजुट

2 Min Read

India France terrorism:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और फ्रांस ने पेरिस में आयोजित संयुक्त कार्य समूह की आतंकवाद विरोधी बैठक में आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करने का संकल्प लिया। बैठक में दोनों देशों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

India France terrorism: बैठक में प्रमुख चर्चा के विषय:

बैठक में सीमा पार आतंकवाद, राज्य प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों, कट्टरपंथ फैलाने वाले संगठनों की भूमिका और मध्य पूर्व में आतंकवाद की स्थिति पर विचार किया गया। दोनों देशों ने यह भी स्वीकार किया कि आतंकवादी इंटरनेट, सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर भर्ती और प्रचार कर रहे हैं, जिससे उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

India France terrorism: सहयोग और रणनीति को मजबूत करने के निर्णय:

भारत और फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाने पर सहमति जताई। इसमें संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम और अभ्यास, अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे संयुक्त राष्ट्र, एफएटीएफ और एनएमएफटी पर मिलकर काम करना, और ऑनलाइन आतंकवादी प्रचार एवं संगठित अपराध पर नई रणनीतियां तैयार करना शामिल है।

India France terrorism: अनुभव और जानकारी का साझा आदान-प्रदान

बैठक में यह भी तय किया गया कि दोनों देश सुरक्षा नीतियों और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे, जिससे आतंकवाद के खिलाफ और प्रभावी कदम उठाए जा सकें। भारत की ओर से बैठक का नेतृत्व संयुक्त सचिव केडी देवाल ने किया, जबकि फ्रांस की ओर आतंकवाद विरोधी राजदूत ओलिवियर कारोन ने हिस्सा लिया।इस बैठक के बाद दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने की तैयारियों और सुरक्षा सहयोग को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

पेरिस पैरालंपिक- मेंस हाई जंप में प्रवीण कुमार को गोल्ड

Share This Article
Exit mobile version