Greentech Corporate Leadership Awards 2025:
रांची। अदाणी पावर झारखंड के कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड संजीव शेखर को इनक्लूसिव लीडरशिप चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्रीनटेक कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 समारोह में प्रदान किया गया।
व्यक्तिगत नेतृत्व श्रेणी में मिला सम्मानः
नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय समारोह में ग्रीनटेक फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं केनरा बैंक के पूर्व सीएमडी राजीव के. दुबे, मेजर जनरल संजय क्रिस्टोफर मेस्टन (सेवानिवृत्त) और ग्रीनटेक फाउंडेशन के सीईओ के. शरण ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान संजीव शेखर को व्यक्तिगत नेतृत्व श्रेणी में दिया गया।
झारखंड के पहले व्यक्ति, जिन्हें मिला यह सम्मानः
यह उपलब्धि झारखंड राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि संजीव शेखर इस सम्मान को प्राप्त करने वाले प्रदेश के पहले व्यक्ति हैं। समारोह में अदाणी समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कमर्शियल एंड बिजनेस डेवलपमेंट हेड संदीप गौतम, माइनिंग टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज (एमटीसीएस) के डॉ. हेमंत साहू और अदाणी सीमेंट के अमित कनौजिया को भी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें

