Train derails Hatia-Rourkela: हटिया-राउरकेला रूट पर मालगाड़ी पलटी, कई ट्रेनें प्रभावित

Juli Gupta
1 Min Read

Train derails Hatia-Rourkela:

रांची। हटिया-राउरकेला रूट पर सिमडेगा के निकट एक मालगाड़ी पलट गई है। सिमडेगा के कानारोवां और कटाईंन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी में राउरकेला से रांची की तरफ आ रही मालगाड़ी पलट गई। इस हादसे के बाद अप डाउन दोनों ही लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई।

10 बोगियां पलट गईः

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कुल 10 बोगी बेपटरी होकर पलट गई हैं। जिससे राउरकेला हटिया रेल लाइन पूरी तरह बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही सभी रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और परिचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें

Floods washed away: अमेरिका के न्यू मेक्सिको में बाढ़ से घर बहे, कई लापता, टेक्सास में 100 से ज्यादा मौतें, 161 लापता

Share This Article